The Supreme Court has cleared the way for Ram, the biggest worshiper of Hindus, to be built in Ayodhya. The sacrifice of all the 'kar sevaks' who gave it did not go in vain.
हिन्दुओं के सबसे बड़े आराध्य श्रीराम का अयोध्या में मंदिर बनने का रास्ता सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है.महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राठ ठाकरे ने अयोध्या मामले शनिवार को आये अदालत के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि पूरे संघर्ष के दौरान बलिदान देने वाले सभी 'कारसेवकों ' का बलिदान बेकार नहीं गया।